कानपुर बड़े चौराहा डाकघर मे कर्मचारी कर रहे है मनमाने तरीके से काम
दिग्विजय सिंह.अमित कश्यप
कानपुर बड़ा चौराहा डाकघर मे कर्मचारी कर रहे अपने तरीके से काम डाकघर परिसर मे काफी भीड़ होने के बावजूद कर्मचारी अपनी सीट से गायब रहते है।जनता पूरे परिसर मे अपने सवालो की जानकारी के लिये चकर्गीन्नी की तरह घूमती रहती है पर कोई भी सीधे मुँह जवाब नही देता।जब हमारी टीम डाकघर परिसर 2:45 पर पहुँची तब कई सीट खाली पड़ी थी । वहाँ के गार्ड से पूछने पर पता चला कर्मचारी लंच पर है। जबकि डाकघर की लंच टाईमिंग 1:30 से 2 बजे तक है।
हमारे सवालो पर कर्मचारियों के तीखे तेवर
जब हमारे बुलाने पर वही के कर्मचारी दीप सिंह यादव आये। तब हमारे संवाददाता दिग्विजय ने उनके गायब होने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गये और कहा मै आपसे डरता नही। डाकघर अधीक्षक वीर सिंह से शिकायत करने पर उन्हे अपनी गलती का अहसास हुआ।
डाकघर परिसर मे लगा फ्रीज़र काफी दिनो से है खराब
डाक घर के बाहर लगा फ्रीज़र देखने से लगता है।की फ्रीज़र काफी समय से खराब पड़ा है।डाक घर आने वाले आगंतुकों को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है।जबकि अब भीषण गर्मी का आगाज हो गया है।पर डाकघर प्रशासन की आँख पर अभी भी परदा पड़ा है।और तो और कई जगह पान की पीक भी दिखाई दे रही है।जबकि इस समय मोदी और योगी जी का सफाई अभियान हर विभाग मे जोरों शोरो से चल रहा है।
सब तरफ गन्दगी का माहोल
डाकघर शायद अपने को प्रदेश से ऊपर समझते है तभी तो जहा प्रदेश में सफाई पर जोर दिया जा रहा है वही डाक घर में हर कोने में पान और पान मसाले की पीक थुकी हुई मिल रही है. इस सम्बन्ध में जब हमने एक कर्मी से पूछा तो उसने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम पढ़ लिख कर नौकरी करने आये है झाड़ू लगाने के लिए नहीं आये है