कांजी हाउस पहुंचे भाजपा नेता विनोद, गो-वंशो के लिए करायी चारे की व्यवस्था
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित कांजी हाउस में भूख और प्यास से बदहाल गो-वंशों की देखभाल के प्रति नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। गो-वंशों को कड़ी धूप के बीच बिना चारा पानी के रखे जाने की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने कांजी हाउस पर पहुंचकर गो-वंशों की स्थिति को देखा तथा उन्हे कुछ अन्य लोगों के सहयोग से भूसा व चारा दिलाने के साथ ही सफाई करवायी। गो-वंशों के लिए छाया की व्यवस्था किये जाने के उद्देश्य से उन्होने उपजिलाधिकारी सदर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से फोन पर बात भी की। अधिकारियों ने शीघ्र व्यवस्था किये जाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि बूचड़खानों पर सख्ती के बीच ही पुलिस ने तीन दिन पूर्व फैजाबाद मार्ग पर गो-वंशों से भरी गाड़ी पकड़ी थी। बरामद गो-वंशों को फैजाबाद मार्ग पर स्थित कांजी हाउस में रखा गया था। कांजी हाउस में रहने वाले जानवरों की देखभाल का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन का होता है लेकिन गो-वंशों को रखे जाने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने कांजी हाउस की तरफ मुंह करना भी उचित नहीं समझा। परिणाम स्वरूप इन गो-वंशों को चारा पानी भी नहीं मिल पा रहा था। गो-वंश दिनभर खुली धूप में पड़े रहते है। सोशल मीडिया पर कांजी हाउस की दशा वायरल होने के बाद भाजपा नेता विनोद सिंह ने वहां पहुंचकर समुचित व्यवस्था करवायी।