मारफीन तस्करो के गैग का खुलासा 02 तस्कर गिरफ्तार लगभग 25 लाख रूपये की 224 ग्राम मारफीन बरामद

नूर आलम वारसी 
जनपद बहराइच में मादक पदार्थो के तस्करो के विरूद्ध चलाए गये अभियान में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश डा0मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक बहराइच ने नि0 श्रीनाथ यादव, प्रभारी स्वाट बहराइच को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनेश चन्द त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अखण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी रिसिया के निर्देशन में दि0- 26.04.2017 को नि0 श्रीनाथ यादव, प्रभारी स्वाट टीम मय अपने हमराही टीम के पतारसी-सुरागरसी में मामूर थे कि श्री संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष रिसिया मय हमराही टीम को साथ लेकर थाना क्षेत्र रिसिया के रिसिया मिर्जापुर मार्ग पर समय 21:10 बजे 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल एक अदद मोटर साईकिल व 224 ग्राम मारफीन (कीमती करीब 25 लाख रूपये) बरामद किया गया।

दौरान पूंछ-तांछ अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग नेपाल से मारफीन/हेरोइन को  नेपाल से लाकर बहराइच मे पीने वालो को बेचते है, आज भी लेकर आ रहे थे कि पकड लिये गये। पकडे गये अभियुक्तो को मु0अ0सं0 574/17 व575/17 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  थाना रिसिया पर पंजीकृत अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है।

नाम-पता अभियुक्तगणः
1-      पंकज कुमार पाण्डेय पुत्र स्वं विजय पाण्डेय नि0 पलटनपुरवा दा0 जमुनहा थाना रूपईडीहा बहराइच ।
2-      राजू मिश्रा उर्फ सुनील कुमार मिश्रा पुत्र रविन्द्र प्रसाद नि0 रायपुर थाना खैरीघाट बहराइच।
बरामदशुदा सामानः-
1-      01 मोटर साइकिल
2-      02 पैकेट मारफीन (112-112 ग्राम)
 गिरफ्तारी टीम-
1-      निरीक्षक श्रीनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम, बहराइच
2-      का0 अंजनी यादव, स्वाट टीम
3-      का0 इमरान, स्वाट टीम
4-      का0 सैय्यद इरफान अहमद, स्वाट टीम
5-      का0 अवनीश बिक्रम सिंह, स्वाट टीम
6-      का0 अखिलेश राय,स्वाट टीम
7-      का0 अरूणेश कुमार यादव, संर्विलान्स सेल,
8-      का0 आशीष कुमार जायसवाल संविलान्स सेल बहराइच
गिरफ्तारी टीम थाना रिसियाः-
1-      संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष रिसिया
2-      उ0नि0 शशि भूषण पाण्डेय
3-      का0 ओकार नाथ त्रिपाठी
4-      का0 इन्द्रासन यादव
5-      आ0चा0 कमलेश दुबे
    उक्त सराहानीय कार्य करने पर गिरफ्तारी टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के द्वारा रू-5000/- नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *