10 करोड़ की डकैती का मास्टरमांइड हुआ कोर्ट में हाजिर, रिमाण्ड पर लेने की प्रक्रिया शुरू
शबाब ख़ान
वाराणसी : 8 अप्रैल 2017 को बनारस के चौक थाना इलाके के ठठेरी बाजार स्थित सीताराम ज्वेलर्स के शोरूम में बहुचर्चित डकैती कांड से संबंधित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच वाराणसी व जनपद पुलिस को निर्देश दिए थे। जिसके चलते एसटीएफ और क्राईम ब्रॉच लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसकी सफलता उन्हे तब मिली जब इस घटना में वांछित चल रहे मोहम्मद सैफ को बुधवार को सुबह तीन बजे उसे उसके घर पर धर दबोचा। अभियुक्त के पास डकैती का महज 220 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 7 लाख बताई जा रही है।
जिस समय वाराणसी पुलिस कप्तान नितिन तिवारी मोहम्मद सैफ़ और उसके पास से बरामद मात्र 220 ग्राम सोने के आभूषणों की बरमदगी पर अपने महकमें की पीठ थपथपा रहे थे, और अपनी इस उपलब्धि के बारे में प्रेस को ब्रीफ कर रहे थे, ठीक उसी समय यूपी का इस समय का सबसे बड़ा वांछित 10 करोड़ की डकैती का मास्टरमांइड और मुख्य अभियुक्त फैज़ान पुलिस की आँखों में धूल झोकते हुए स्पेशल सीजेएम के कोर्ट तक पहुँचनें में सफल हो गया, जहां उसने अपनें आपको सरण्डर कर दिया। कोर्ट नें उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। इधर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जैसे ही पुलिस कप्तान के कान में एक पुलिस कर्मी मे कुछ फुसफुसाया, वैसे ही वहॉ मौजूद मीडिया कर्मियों के फोन घनघना उठे। मतलब यह कि मीडियाकर्मी और कप्तान साहब के कान तक फैज़ान के आत्मसमर्पण की सूचना लगभग एक साथ पहुँची थी।
फैजान को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस
बनारस के एसएसपी नितिन तिवारी ने पीएनएन 24 न्यूज़ को बताया कि इस लूट कांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कई टीमों ने कड़ी मेहनत की है और सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस बात की जानकारी हो चुकी है कि चौक के ठठेरी बाजार के सीताराम ज्वेलर्स लूट कांड के मास्टरमाइंड फैजान ने कोर्ट रूम में सरेंडर कर दिया है तो अब फैजान को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।