कैसे होगी योगी जी के आदेशों का पालन।15 अप्रैल तक क्या हो पायेगा जर्जर सड़को का सुधार
नुरुल होदा खान।।
बलिया सिकंदरपुर एक तरफ जहाँ प्रदेश सरकार सत्ता में आते ही तेजी से विकास करने की बात कह रही है और रोज नए नए आदेश निर्देश जारी कर रही है बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों के निरंकुशता के कारण जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो पा रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अप्रैल तक जर्जर सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश दिया था लेकिन मरम्मत तो दूर जो सड़कें पहले से नयी बनाने के लिए स्वीकृत हैं उन पर भी काम नहीं किया जा रहा है
जिससे लोगों में भारी नाराजगी है बस स्टेशन सिकंदरपुर चौराहा से थाने के तरफ जाने वाली नहर मार्ग पर पूर्ववर्ती सरकार ने बनाने के लिए धन स्वीकृत कर दिया लेकिन छः माह बीतने के बाद भी अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका जबकि उक्त मार्ग पर ही आधा दर्जन बड़े विद्यालय हैं जिनमें हजारों बच्चे रोज दिन आया जाया करते हैं कई बार तो बच्चे व उस मार्ग पर रहने वाले लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगता लोगों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने व सड़क निर्माण कराने की मांग किया है।