बिजली विभाग ने बकाया वसूला 4.22 लाख
घोसी (मऊ) : विद्युत विभाग ने रविवार को अवकाश के बावजूद कुर्थीजाफरपुर एवं घोसी नगर के जमालपुर मिर्जापुर में बड़े बकायेदारों से क्रमश: 73 हजार एवं 3.5 लाख की वसूली किया है। बड़े बकाएदारों के विरुद्ध मुकदमा और बकाया वसूली हेतु आरसी जारी करने के पूर्व विद्युत विभाग अपने स्तर से वसूली का हर प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि मार्च माह भले ही बीत गया है पर बकायेदारों से वसूली के लिए विद्युत विभाग का अभियान अभी जारी है।
इस क्रम में विभाग ने घोसी के नवपुरा क्षेत्र में एक पीजी कालेज एवं अस्पताल सहित अन्य बकायेदारों से 3.5 लाख रुपये की वसूली की है। अधिशासी अभियंता रामपाल के निर्देशानुसार बकायेदारों से बिल वसूली हेतु अवर अभियंता पृथ्वीनाथ ने इस क्षेत्र में राशि वसूली के साथ ही सात पावर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटा। पांच को अलग से कनेक्शन दिया गया। उधर विद्युत उपकेंद्र कुर्थी जाफरपुर के अवर अभियंता राजेंद्र गुप्ता ने कुर्थीजाफरपुर बाजार में अभियान चलाकर 12 बकायेदारों के कनेक्शन काटा जबकि तीन को मौके पर ही नया कनेक्शन दिया गया। उन्होंने बकायेदारों से 72 हजार की राशि वसूली किया। अभियान में श्री गुप्त सहित घूरा राम और वीरेंद्र यादव आदि सहयोगी भी रहे। अवर अभियंताओं ने अविलंब बकाया जमा न किए जाने पर तहसील के अमीन के माध्यम से वसूली किए जाने की चेतावनी दी है।