84 आईपीएस हुवे स्थानांतरित, जाने कौन गया कहा

वीनस दीक्षित 
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में 84 आईएएस अफसरों के तलबादले,विवेक वार्ष्णेय विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन, विशाख जी डीएम भदोही बनाए गए, मन्नान अख्तर डीएम हमीपुर बनाए गए, डॉ. आदर्श सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शरद कुमार सिंह डीएम प्रतापगढ़ बनाए गए, प्रकाश बिंदु विशेष सचिव परिवहन विभाग,रवींद्र कुमार डीएम फर्रुखाबाद बनाए गए, हृदय शंकर तिवारी मुख्य कार्यपालिका अधिकारी स्वास्थ्य बीमा योजना, भवानी सिंह खंगौरौत डीएम बागपत बनाए गए,

अनुज कुमार झा आयुक्त मनरेगा यूपी बनाए गए, अभय जिलाधिकारी रायबरेली बनाए गए, शंभू कुमार विशेष सचिव शिक्षा विभाग बनाए गए, आंद्रा वामसी डीएम कुशीनगर बनाए गए, अबरार अहमद विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, सुजीत कुमार डीएम देवरिया बनाए गए, इंद्र कुमार सिंह डीएम शामली बनाए गए, अनिल धीगरा विशेष सचिव वित्त विभाग, कृष्णा करुणेश डीएम हापुड़ बनाए गए, मासूम अली सरवर विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार, शीतल वर्मा को पीलीभीत का डीएम बनाया गया, कुमार प्रशांत अपर आयुक्त वाणिज्यकर नोएडा, हेमंत कुमार डीएम चंदौली बनाए गए, निखिल चंद्र शुक्ला अपर मिशन निदेशक एनएचएम, ऋषिरेंद्र कुमार डीएम मऊ बनाए गए, महेंद्र बहादुर सिंह विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, सूर्यपाल गंगवार विशेष सचिव नागरिक उड्यन विभाग, कुणाल सिलकू डीएम सिद्धार्थनगर बनाए गए, नितीष कुमार अपर निबंधक सहकारी समितियां, दीपक मीणा डीएम श्रावस्ती बनाए गए, अविनाश कृष्ण सिंह नियंत्रक विधिक मान विज्ञान यूपी, अमित कुमार सिंह हाथरस के डीएम बनाए गए, भवनाथ विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, चंद्र भूषण सिंह अपर आबकारी आयुक्त, अशोक चंद्र विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, भानु चंद्र गोस्वामी विशेष सचिव नियोजन विभाग, राजेश प्रकाश अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राम विशाल मिश्र विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग, राकेश कुमार मिश्रा डीएम बलरामपुर बनाए गए, श्याम नरायण त्रिपाठी सदस्य राजस्व परिषद, रजनीश गुप्ता-निदेशक  राज्य कृषि उत्पाद मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार, अरविंद कुमार-प्रमुख सचिव सहकारिता एवं निबंधन,हरिराज किशोर-अपर मुख्य सचिव,कनक त्रिपाठी-विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन परती भूमि,राज प्रताप सिंह-अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा अतिरिक्त प्रभार,कामरान रिजवी-आयुक्त ग्राम विकास का अतिरिक्त चार्ज हटा,नीना शर्मा-आयुक्त ग्राम विकास यूपी,मृत्युंजय कुमार नाराय़ण सचिव मुख्यमंत्री,राज्य संपत्ति,मृत्युंजय कुमार को नागरिक उड्डयन का भी चार्ज,धीरज साहू-आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज,मनोज मिश्रा-सचिव संस्कृति विभाग निदेशक संस्कृति,केधन लक्ष्मी-अपर स्थानिक आयुक्त,कर्ण सिंह चौहान-जिलाधिकारी झांसी,शमीम अहमद खान-विशेष सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार,सेल्वा कुमार जे-जिलाधिकारी इटावा,मदनपाल जिलाधिकारी फतेहपुर,चंद्रपाल सिंह विशेष सचिव गोपन विभाग,यशवंत राव-जिलाधिकारी मैनपुरी,डॉ नितिन बंसल-मिशन निदेशक राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन,अरविंद मलप्पा बंगारी-जिलाधिकारी मथुरा,जगदीश-विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,जगदीश प्रसाद -जिलाधिकारी कन्नौज,आन्जनेय कुमार सिंह-अपर आयुक्त वाणिज्य कर,डॉ. रौशन जैकब-जिलाधिकारी बुलंदशहर,अखिलेश तिवारी जिलाधिकारी बाराबंकी,सुरेश कुमार सिंह-सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण,योगी सरकार में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,38 जिलों के डीएम हटाए गए,कौशलराज शर्मा लखनऊ के नए डीएम,शुभ्रा सक्सेना-जिलाधिकारी हरदोई,नवनीत सिंह चहल-जिलाधिकारी अमरोहा,अमृत त्रिपाठी-विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग,डॉ सारिका मोहन-डीएम सीतापुर बनाई गई,निधि केसरवानी-विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,मिनीस्ती एस-डीएम गाजियाबाद,मो. शफकत कमाल-विशेष सचिव ग्रामीण अभियंत्रण,नागेंद्र प्रसाद सिंह-डीएम सहारनपुर,बृजेश नारायण सिंह-डीएम गौतमबुद्धनगर,पवन कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा,अनीता श्रीवास्तव-डीएम बदायूं,जुहेर बिन सगीर-विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा,राकेश कुमार सिंह द्वितीय-डीएम मुरादाबाद,दिनेश कुमार सिंह-विशेष सचिव गृह विभाग,जीएस प्रियदर्शी-डीएम मुजफ्फरनगर,सुरेंद्र सिंह-डीएम कानपुर नगर,पिंकी जोवेल-डीएम बरेली,डॉ राजशेखर-विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं निदेशक,शिवसहाय अवस्थी-डीएम रामपुर बनाए गए

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *