मोहल्ले में बियर शॉप खुलने से भड़की महिलाएं, दिया डीएम को ज्ञापन
(फारुख हुसैन)
लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला गोटैया बाग की महिलाओं ने आबादी के बीच बियर शॉप खोले जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन देकर बियर की दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की। ज्ञापन में महिलाओं ने कहा पुरानी जूट मंडी गोला रोड निवासी मुंशीलाल वर्मा ने अपने घर की एक दुकान बियर शॉप के लिए किराए पर दे दी है। यह दुकान मोहल्ले के मुख्य गेट पर स्थित है।
मुख्य गेट पर बियर शॉप होने से मोहल्ला वासियों को आपत्ति है। दुकान के पास ब्यूटी पार्लर की दुकान है। बियर शॉप खुलने से यहां शराबियों का जमावड़ा लगेगा। आए दिन झगड़ा होने की आशंका रहेगी। महिलाओं ने बियर शॉप आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वाली महिलाओं में सरिता वर्मा, रानी, अंजू वर्मा, रजनी वर्मा, ऊषा मंजू, सुनीता, रानी वर्मा, सुधा आदि शामिल रहीं। डीएम ने आबकारी अधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
वही दूसरी तरफ नरसिंह राव टौरिया पर खोले जा रहे शराब ठेके को लेकर भी विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को नरसिंह राव टौरिया के दुकानदारों, रिहायशी कॉलोनी के लोगों ने कोतवाली प्र्भारी को मांग पत्र देकर शराब ठेका न खोले जाने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि जिस इलाके मे ठेकेदार की ओर से शराब का ठेका खोला जा रहा है वह एक रिहायशी ईलाका है जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पडेगा, वहीं बच्चों पर भी गलत असर पडेगा।
लोगों ने बताया कि ठेके की जगह के आस- पास सरकारी स्कूल व मंदिर है और आसपास कई रिहायशी इलाके हैं। इन सबके अलावा यह इलाका बाजार है, यहां महिलाओं व बच्चों का अधिकतर आना-जाना लगा रहता है। इसलिए यहा पर ठेका खोलने से रोका जाये