अमरीका और उत्तर कोरिया का टकराव, अब चीन ने भी तोड़ी चुप्पी
करिश्मा अग्रवाल
चीन ने अमरीका से कहा है कि उत्तर कोरिया के मामले में जंग का ढिंढोरा पीटना बंद करे और इस मुद्दे को शांतिपूर्ण रूप से हल करे। चीनी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के साथ टेलीफ़ोन पर उत्तर कोरिया के मुद्दे पर विचार विमर्श किया।
जिनपिंग ने ट्रम्प के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर कोरिया के मामले में बीजिंग, वाशिंग्टन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। पिछले हफ़्ते अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली मुलाक़ात से पहले ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को लेकर कुछ कड़े बयान दिए थे। मंगलवार को ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा था कि अगर चीन इस मामले में कोई मदद नहीं करेगा तो हम उसके बिना ही इस समस्या को हल कर लेंगे। ग़ौरतल है कि अमरीका ने सीरिया पर पिछले शुक्रवार को मिसाइल हमले के बाद, विमान वाहक युद्धपोत समेत एक हमलावर गुट कोरिया प्रायद्वीप की ओर रवाना कर दिया था।