घोसी(मऊ) : डीआइजी व एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
सुहेल अख्तर
घोसी (मऊ) : पुलिस उप महानिरीक्षक आज़मगढ़ परिक्षेत्र उदय शंकर जायसवाल शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली के निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर बैरको के स्थान पर नए बैरक और महिला पुलिस बैरक बनाए जाने के साथ ही मझवारा चौकी को थाना में तब्दील किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जाने की जानकारी दी। नगर पंचायत द्वारा स्थापित वाटर कूलर को ठीक कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने मझवारा चौकी समेत जिले में तीन नए थाने बनने की जानकारी दी। दहेज से जुड़ी घटनाओं, गर्भ में पालने वाले शिशु की हत्या,को गंभीर सामाजिक बुराई जैसी घटना को तात्कालिक कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस को हर फरियादी के साथ मीठा व्यवहार करने की ताकीद दिया। डीआइजी के रीडर रामप्रवेश राय के संग एचएम संजय पाण्डेय आदि के सहयोग से विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ रवींद्र सिंह, कोतवाल शैलेश सिंह, एसएसआई सत्येन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।