अमरीका की उलटी गिनती शुरु हो गयी हैः ईरानी कामन्डर

वीनस दीक्षित 
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि अप्रैल वर्ष 1980 में तबस की घटना में अमरीकी सरकार की पराजय , इस साम्राज्यवादी सरकार के पूर्ण विघटन तक जारी रहेगा। सोमवार 4 अप्रैल 2017, ईरान के पूर्वी मरुस्थल तब में ईरान पर अमरीकी सैनिकों के हमले की विफलता की वर्षगांठ है। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडयर जनरल सैयद मसऊद जज़ाएरी ने तबस के मरुस्थल में अमरीका की सैन्य पराजय के उपलक्ष्य में रविवार को कहा कि तबस की घटना, अमरीका के क्रूर चेहरे से नक़ाब हटाने के लिए ईश्वरीय चमत्कार और दुनिया के सामने ईरान की सच्चाई को पेश करने के लिए थी। मसऊद जज़ाएरी ने कहा कि तबह हमले में अमरीकी अपमान, इस वास्तविकता को दर्शाता है कि इस्लामी क्रांति, बड़े शैतान के मुक़ाबले में अंतिम सफलता तक पहुंचेगी। उन्होंने यमन, इराक, सीरिया, लेबनान, फ़िलिस्तीन और अफ़ग़ािन्सतान में आतंकवादी और तकफ़ीरी गुटों के प्रकट होने और अशांति को विश्व साम्राज्य के हस्तक्षेप का परिणाम बताया और बल देकर कहा कि हिज़्बुल्लाह के प्रतिरोधकर्ताओं की विजय तथा अमरीका छद्म युद्ध में अफ़ग़ानी, सीरियाई, इराक़ी और यमनी संघर्षकर्ताओं की विजय, इस शासन के विघटन की एक अन्य निशानी है।
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने इसी प्रकार कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व सम्राज्य का स्थान और शक्ति क्षीण हो चुकी है और उसके बावजूद वह बड़े दुस्साहस के साथ स्वयं को मानवाधिकार तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा का रक्षक बताता है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *