अमेरिका और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच बढ़ता जा रहा है तनाव
निलोफर बानो
अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर चिंतित है और उसके परमाणु कार्यक्रम को अपने लिए और दक्षिण कोरिया के लिए गंभीर ख़तरा समझता है। अमरीका ने कोरियाई प्रायद्वीप में क स्ट्राईक ग्रूप और विमान वाहक युद्धपोत तैनात कर दिया है। वहीं उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमरीका के साथ दो दो हाथ करने के लिए हर समय तैयार है।
गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर प्योंगयांग को धमकाते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया एक समस्या है, जिसका ध्यान रखा जाएगा। शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में भारी परमाणु हथियारों की तैनाती को लेकर अमरीका की कड़ी निंदा की। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अमरीका ने कोरियाई प्रायद्वीप के दुनिया के सबसे ख़तरनाक युद्ध के मैदान में परिवर्तित कर दिया है और वह इस इलाक़े को युद्ध की आग में झोंकना चाहता है।