नारी तुझे सलाम ,तमन्ना उड़ान संस्था ने किया राखी शुक्ला को सम्मानित
अब्दुल रज्जाक
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप मे प्रीति सौगानी रही वही कार्यक्रम मे राजधानी के कई जाने माने बडे उधोगपतियो व समाजसेवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षा निर्मला सेवानी के द्वारा की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उमेष लालाणी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भिन्न भिन्न क्षेत्रो मे जिन महिलाओ का अपने कार्यो मे विशेष योगदान रहा ऐसी महिलाओ का श्री महर्षि फिल्म प्रोडेक्षन व तम्मना उडान की संस्था द्वारा सम्मानित किया गया है, संस्था ने पहले भी 100 महिलाओ को सम्मानित किया था तथा आगे भी नारी सम्मान की यह प्रक्रिया चालु रहेगी। वही दुसरी और श्री महर्षि फिल्म प्रोडेक्षन के डायरेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने आए हुए अतिथियो को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही कार्यक्रम में महिलाओ के सम्मान के साथ साथ महिलाओ के द्वारा कई कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। वही गौरवान्ति बात संस्था की यह रही कि कार्यक्रम मे किन्नर पिठाधिष्वर पुष्पा माई को पहला सम्मान दिया गया। कार्यक्रम मे 6 स्टेट की महिलाओ ने शिरकत की। मिडिया कोर्डिनेटर कमलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मे रूक्षमनि कुमारी, दीपा माथुर , रजनी सिंगल, राखी शुक्ला, पुनम छाबडा, पुनम यादव, रेणु चावला, सुमन गर्ग, डॉ सालिनी, फरा अंसारी,रूतू अग्रवाल, पवन गोयल, सहित कई दिग्ज्जो ने अतिथि के रूप मे शिरकत की इस कार्यक्रम राखी शुक्ला को सम्मानित किया किया इस कार्यक्रम में कवित बाल संरक्षण आयोग की राज्यमंत्री मनन चतुर्वेदी ने राखी शुक्ला को सम्मानित किया किया