जिलाधिकारी ने अपने सरकारी वाहन से उतारी नीली बत्ती
वाराणसी। वीआईपी संस्कृति के समापन हेतु प्रदेश शासन के निर्देश का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र एवं अपर आयुक्त प्रशासन ओमप्रकाश चौबे ने शुक्रवार को अपने शासकीय वाहन पर लगे नीली बत्ती को स्वयं अपने हाथो से उतारा। इस दौरान उन्होने शासन के इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत भी किया।
अफवाह, भ्रामक तथ्य, सामाजिक समरसता के विरूद्व तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित पुलिस थाना को भी तत्काल सुचना दें-डीएम
वाराणसी। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर बने ग्रूप तथा अन्य नाम से बने ग्रूप में कभी-कभी ऐसे समाचार या तथ्य पोस्ट अथवा प्रेषित किये जा रहे है, जिसकी सत्यता प्रमाणित नही होते और बिना पुष्टि के सीधे कट-पेस्ट/फारवर्ड किये जा रहे है। जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहॉ कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है, किन्तु स्वतन्त्रता के साथ ही जिम्मेदारी भी अत्यन्त आवश्यक है।
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र एवं एसएसपी नितिन तिवारी ने संयुक्त रूप से सोशल मीडिया तथा व्हाट्स एप/फेसबुक आदि के ग्रूप एडमिन एवं सदस्यों को निर्देशित किया है कि गू्रप एडमिन वही बने जो उस ग्रूप के लिये पूर्ण जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व का करने में समर्थ हो। अपने गू्रप के सभी सदस्यों से ग्रूप एडमिन पूर्णतः परिचित होने चाहिये। ग्रूप के किसी सदस्य द्वारा गलतबयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये, पोसट किये जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप के एडमिन को तत्काल् उसका खण्डन कर उस सदस्य को ग्रूप से हटाना चाहिये। अफवाह, भ्रामक तथ्य, सामाजिक समरसता के विरूद्व तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित पुलिस थाना को भी तत्काल् सूचना दी जानी चाहिये, जिससे कि ऐसी सूचना पोस्ट करने वाले संबंधित व्यक्ति पर वैधानिक कार्यवाही हो सके। ग्रूप एडमिन द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जायेगा और उनके विरूद्व भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि दोषी पाये जाने पर आईटी एक्ट/साइबर क्राइम तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने बताया कि किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी भी ग्रूप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है। ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रूप को फारवर्ड करने पर आईटी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अवश्य किया जायेगा तथा ग्रूप एडमिन को भी इसके लिये जिम्मेदार मानकर उसके विरूद्व भी कठोर कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहॉ कि इस संबंध में समय-समय पर सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश का भी पालन करते हुए दोषियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही किया जायेगा। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सभी सोशल मीडिया ग्रूप पर पैनी नजर रखने तथा ऐसे ग्रूप एडमिनों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखे जाने के जिलाधिकारी एवं एसएसपी के निर्देश का असर भी दिखा। शुक्रवार को धर्म विशेष के विरूद्व भड़काऊ सामग्री पोस्ट किये जाने पर लोहता थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी एवं ग्रूप एडमिन अनूप कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 कैलाश नाथ गुप्ता को लोहता थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।