बलिया – फिर लगा बेल्थरा के चैयरमैन पर ज़मीन कब्ज़ा करने का गंभीर आरोप
इसके पुर्व भी ऐसे आरोप लगे है
कानूनगो चन्द्र देव राम का प्रकरण चैयरमैन से सम्बंधित था
धनबल और बहुबल से करते है अनैतिक कार्य, पुलिस प्रशासन देता है सहयोग – पीड़ित दलित महिलाये
धनबल और बहुबल से करते है अनैतिक कार्य, पुलिस प्रशासन देता है सहयोग – पीड़ित दलित महिलाये
तत्कालीन कानूनगो ने भी दिया था इनके खिलाफ रिपोर्ट
कु. याशी खान
बलिया : बेल्थरा रोड नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 मिश्रौली मार्ग बस स्टेशन से दक्षिण दलितों की जमीन पर नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा एक निर्माण व कब्जा किया जा रहा था वही दलितों का कहना था कि यह ज़मींन उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और यह कब्ज़ा और निर्माण अवैध है. बुधवार की सुबह दलित महिलाएं सैकड़ों की संख्या में आकर जमीन पर हो रहे निर्माण पर आकर धरने पर बैठ गई और 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुला दिया। 100 नंबर पुलिस आते ही चौकी इंचार्ज भी आ गए चौकी इंचार्ज व महिलायों से वार्तालाप के समय जमकर झड़प हुई
महिलाओं का कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं होता तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा वही महिलाओ का कहना था कि एसडीएम लेखपाल व कानूनगो आए और बताये आराजी नंबर 333 में कहा हमारा है और कहां उनका है अगर मेरे नाम से कागजात है तो वह देखे और अगर चेयरमैन के कागजात हैं तो दिखाएं इसका मुकदमा दीवानी कोर्ट बलिया में विचाराधीन है और SDM कोर्टे में भी विचाराधीन है हमको नाप कर अलग कर दें उनके नाम का रकबा है वह अलग कर दें तब जाकर फिर निर्माण कार्य होगा. नहीं तो जब तक कोर्ट से फैसला नहीं मिलेगा तब तक निर्माण नहीं होगा दलित महिलाओं उनके परिजन ने कहा कि सरकार का कहना है कि किसी का भूमि लूटने नहीं देंगे जो लूटता है उसको वापस कराएंगे महिलाओं और उनके परिजनों ने कहा कि यहां का चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता राशन माफिया व भू माफिया है पैसे के बल पर प्रशासन को मिलाकर हम लोगों की जमीन लूटना चाहता है प्रशासन भी हम गरीबों को न्याय नहीं दिला रहा है जब तक हम लोगों की जमीन नहीं मिलेगी तब तक धरना जारी रहेगा उसी के बाद महिलाओं ने शासन को भी ट्वीट किया.
इसके 3 घंटे बाद नए तहसीलदार चंद्रभूषण थाना उभाव इस्पेक्टर जयचन्द भारती चौकी प्रभारी संतोष यादव कानूनगो गिरीनाथ यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वार्तालाप से अपना पीछा छुड़ाते हुए कहे की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कल आएंगे तहसील दिवस में अपना कागजात ले कर आइये. हम लोग काम को बंद करा दे रहे हैं ठीकेदार को बुलाकर बना हुआ मसाला को भेजवा दीजिए तब जाकर धरना समाप्त हुआ.