डीडीओ पोर्टल के बारे में दी गयी जानकारी
बलिया :– अप्रैल महीने का अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन अब डीडीओ पोर्टल के माध्यम से ही जाएगा. जो बिल कोषागार से छपती थी, जब सम्बन्धित कार्यालयों में ही बनेगी. इसके अलावा टोकन जेनरेट का काम भी विभाग के आपरेटर ही करेंगे.
गुरूवार को कई पाली में सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी व बिल बनाने वाले लिपिकों को कोषागार स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह व ट्रेनर अवधेश यादव ने विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों व बाबूओं को दी. प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक बिन्दुओं को समझाया. डीडीओ पोर्टल के माध्यम से काम होने से काफी हद तक पारदर्शिता आएगी. अधिकारी डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग करेंगे. प्रशिक्षण में एआरटीओ आन्जनेय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी व बिल बनाने वाले लिपिक मौजूद थे.