इराक़, प्राचीन अलहज़र क्षेत्र आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र
करिश्मा अग्रवाल
इराक़ के स्वयं सेवी बल अलहशदुश्शाबी के मीडिया सेन्टर ने उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रांत के प्राचीन शहर अलहज़र की स्वतंत्रता की सूचना दी है। इराक़ के टीवी चैनल सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयं सेवी बल अलहशदुश्शाबी ने घोषणा की है कि अलहज़र स्ट्रटैजिक शहर की स्वतंत्रता से नैनवा प्रांत, सलाहुद्दीन और अंबार प्रांत से आतंकवादी गुट दाइश का संपर्क टूट गया है।
आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से दक्षिणी मूसिल के अलहज़र एेतिहासिक शहर की स्वतंत्रता का अभियान मंगलवार को आरंभ हुआ जिसके दौरान सेना ने बुधवार को शहर पर नियंत्रण कर लिया। इराक़ के उत्तरी में स्थित नैनवा प्रांत के केन्द्र और इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मूसिल पर जून 2014 में आतंकवादी गुट दाइश ने नियंत्रण कर लिया था। इराक़ से एक अन्य समाचार यह है कि इराक़ी के स्वयं सेवी बलों ने सलाहुद्दीन और दियाला प्रांत के बीच के क्षेत्र, आतंकवादियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराने की कार्यवाही आरंभ कर दी है।