नेपाल – स्कूलो को लौटाने होगे लिया गया अधिक शुल्क
नेपाल मे विद्दार्थी संगठनो का आन्दोलन रंग लाया
निजी स्कूलो को दिया गया 15 दिन का समय पैसा नही लैटाने पर खारिज होगी स्कूलो की मान्यता
नेपाल -महराजगंज।
नेपाल मे विद्दार्थी संगठन और अखिल क्रान्तिकारी के कार्यकर्तावो का संघर्ष आखिर सफल हुवा। संगठन कई दिनो से निजी विद्दालय ,स्कूलो द्वारा अधिक पैसा लेकर एडमिसन करने का बिरोध व प्रदर्शन कर रहे थे। यहा तक शिक्षा बिभाग और कई निजी स्कूलो मे तालाबन्दी तक किया गया । संगठनों व छात्रों के गुस्से को देखते हुए आखिर आज शिक्षा मन्त्री धनिराम पौडेल ने संगठन के कार्यकताओ के साथ बैठक कर चार बिन्दूओ पर सहमति जताई।
प्राईबेट स्कूलो द्वारा लिया गया अधिक पैसे को बच्चो के अभिभावको को फिर्ता करना होगा। नेपाल विद्दार्थी संध के अध्यक्ष नैनसिह महर ने प्राईबेट स्कूलो को 15 दिन का समय दिया है ।ऐसा नही करने पर.मान्यता सरकार रद कर सकती है ।अखिल क्रान्तिकारी उपाध्यक्ष रन्जित तामाड ने जानकारी दिया की सहमती बनने के बाद अब निजी स्कुलो मे किया गया तालाबन्दी खोल दिया जायेगा। बच्चो से लिये गये अधिक पैसो को निजी स्कूल 15दिनो के अन्दर फिर्ता करे। अगर स्कूल इस का पालन नही करते व कोताही करते है या किसी भी बच्चे के द्वारा स्कूल की सिकायत पायी जाती है तो स्कूल की खैर नही है ।