बश्शार असद ने ख़ान शैख़ून के रासायनिक हमले की जांच की अनुमति दी
करिश्मा अग्रवाल
सीरिया के राष्ट्रपति ने इस बात पर बल देते हुए कि ख़ान शैख़ून का रासायनिक हमला पूरी तरह से गढ़ा हुआ था, कहा है कि दमिश्क़ इस हमले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार है। बश्शार असद ने फ़्रान्स प्रेस से बात करते हुए कहा कि इदलिब प्रांत में स्थित ख़ान शैख़ून क्षेत्र पर रासायनिक हमला पूरी तरह से गढ़ा हुआ है।
उन्होंने सीरिया सेना की ओर से रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए जाने के दावों को निराधार बताते हुए कहा कि दमिश्क़ के पास कोई भी रासायनिक हथियार है ही नहीं। बश्शार असद ने इसी तरह शईरात एयर बेस पर अमरीका के मीज़ाइल हमले के बारे में कहा कि इस हमले से सीरियाई सेना के अभियान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सीरिया के राष्ट्रपति सीरिया संकट के बारे में अमरीकी सरकार के रुख़ के बारे में कहा कि वाॅशिंग्टन की सरकार इस संकट का राजनैतिक समाधान खोजने में गंभीर नहीं है। बश्शार असद ने कहा कि दमिश्क़, किसी भी विदेशी टीम को ख़ान शैख़ून में रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए जाने के बारे में जांच की अनुमति देने के लिए तैयार है लेकिन शर्त यह है कि जांच निष्पक्ष हो।