बेटी की शादी के ऎन मौके पर दगा दे गई बीवी
सी.पी.सिंह विसेन
अपनी तथा परिवार की जीविका इधर उधर से मांग कर चलाते थे. पैसा जमा कर बैंक के पासबुक एवम कागजात घर पर ही रख दिए थे. दो हफ्ता पूर्व शादी की तैयारी मद्देनजर अपनी पत्नी ममता चौबे से पासबुक एवं पैसे के बाबत पूछताछ करने लगे. तो पत्नी ने इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उनके तथा गांव वालों के दबावबनाने पर पत्नी घर छोड़कर भाग भी गयी. नरसिंह चौबे के पास बैँक के खाता संख्या न होने से बैंक कर्मी भी भगा दे रहे हैं.उनकी तीन संतानों में बसंत कुमार चौबे (14) एवम् छाया (7) है. सबसे बड़ी पुत्री माया कीशादी 18 अप्रैल को तय है. पुत्री की शादी की चिंता को लेकर नरसिंह बार बार अचेत हो जा रहे हैं. उन्हें बस चिन्ता सताये जा रही है की उनकी पुत्री के हाथ पीले कैसे होंगे. वैसे गांव वालो ने मानवता का परिचय देते हुये इस शादी में हर संभव सहयोग देने का निर्णय लिया है.जिसमे सोनू कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने 14 अप्रैल शुक्रवार की तय तिथि के अनुसार तिलकोत्सव का कार्य बड़े सी धूम धाम से किया. ग्रामीणों का कहना है की शादी में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. नरसिंह ने आशंका जताई की उसकी पत्नी एवं अन्य लोगों ने उन्हें मृत दिखाकर सारे पैसे उनके खाते से निकाल लिया है. मामला गम्भीर है पुलिस के लिये जांच का विषय है. जांच कर दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चहिये.