स्वागत समारोह में बेटियों ने बांधा समां, जयपुर की संस्कृति से अवगत हुई छात्राएं
अब्दुल रज्जाक
जयपुर। दी ऑल ऑपरचुनेटी इन इंडिया के तत्वावधान में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, देश बढ़ाओं के तहत स्वागत समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली से आए करीब 200 बच्चे शामिल हुए। डांस कम्पटीशिन में नेहा को बेस्ट डांसर का अवार्ड दिया गया, साथ ही 21 बच्चों को भी डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कंवर , पार्षद व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। कुसुम कंवर ने अभिभाषण के दौरान दी ऑल ऑपरचुनेटी इन इंडिया के प्रयास को काफी सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से जहां समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है वहीं बेटियों का मनोबल भी बढ़ता है। दी ऑल ऑपरचुनेटी इन इंडिया का प्रयास बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, देश बढ़ाओं काफी सराहनीय है। कार्यक्रम में 300 से अधिक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद दिल्ली से आएं सभी छात्रों को जयपुर की परंपरा व संस्कृति से अवगत करवाया गया तथा उन्हें जयपुर की विरासत व ऐतिहासिक स्थल गोविंद देव जी मंदिर, सिटी पैलेस, हवा महल, चिड़िया घर, बिड़ला मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी।