बहराइच – नवरात्रि के अन्तिम दिनों में उमड़ा आस्था का सैलाब
सुदेश कुमार
बहराइच। जिले में चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे हार्षोउल्लास और विधि-विधान से मनाया गया है। शहर की हर देवी मंदिरों में भक्तो ने पुष्प,धूप,नारियल,चुनरी,प्रसाद चढ़ाकर मां दुर्गा से मुराद मांगी।शहर की विख्यात गोलवाघाट के सरयू तट पर स्थित मरी माता मन्दिर और संहारिणी देवी मन्दिर में भक्तो की भारी भीड़ पुरे नवरात्रि भर रहती है।गोलवाघाट के सरयू तट पर स्थित मां मरी माता के दीदार हेतु दूर-दराज से भक्तो के आने का सिलसिला पूरे नवरात्रि भर रहता है।मां मरी माता का दरबार हर सोमवार और गुरूवार को भी लगता है।जहां हर भक्त मां मरी माता के दरबार में अपनी अर्जी लगता है।
मां मरी माता के दर्शन को आने वाले हर भक्त का यही कहना है कि मां के दरबार में मांगी गयी हर मुराद पुरी होती है। मरी माता मंदिर शहर और गांव के दोआब में स्थित होने के कारण यहां हर सोमवार भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिलती है।