मऊ के आंचलिक समाचार संजय ठाकुर के साथ

देशी शराब की तीन दुकाने स्थानांतरित,नागरिकों ने किया विरोध, थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
मऊ : घोसी नगर में संचालित देशी शराब की तीन दुकानें घोसी-मधुबन मार्ग पर मानिकपुर असना में उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में स्थानांतरित हो गई हैं। रविवार को नागरिकों ने इसके विरोध में कोतवाली के समीप नारेबाजी करते हुए कोतवाल शैलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता शेख हिसामुद्दीन, अहसन खां तस्सू, इसरार, मुस्तफा,हदीस अहमद आदि ने इन दुकानों के मदरसा, मस्जिद एवं मजार के समीप होने का पक्ष रखा. कोतवाल शैलेश सिंह ने नागरिकों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह ने दस अप्रैल तक समस्या का निराकरण किए जाने की बात कही है।

आरा मशीन पर वन क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा, एक दुकान सीज
मऊ :मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भातकोल गांव में रविवार को वन क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पर अचानक छापा मारा। उन्होंने जब दुकानदार से संबंधित कागजात मांगा तो दुकानदार इसे देने में असफल रहा तो आरा मशीन को सीज कर दिया गया। क्षेत्र में इसकी जानकारी होते ही सभी अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया।  क्षेत्राधिकारी के साथ वन दारोगा गोरख प्रसाद जब दुकान पर गए तो आरा मशीन मालिक अमीरुल्ला हक्का-बक्का रह गया और कोई भी कागजात देने से असफल रहा। इस पर उसकी दुकान को सीज कर इस अनियमितता की रिपोर्ट डीएफओ को भेजा। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में इन दिनों 10 आरा मशीनों को सूखी लकड़ी फाड़ने की अनुमति दी गई है। इसमें से आठ मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक में व दो रानीपुर ब्लाक में वैध रूप से काम कर रहे हैं।
शॉर्ट सर्किट से एक बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
मऊ :मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरीपार में रविवार की दोपहर लगभग 1.00 बजे शार्ट सर्किट से खेत में खड़ी एक बीघा गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई। नगरीपार गांव निवासी किसान इजहार अहमद के खेत के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है। तेज हवाओं के चलते ढीले तार आपस में टकराए और उनमें हुई शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी फसल पर गिरी। चिंगारी आते ही खेत में आग लग गई और फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया और आग को दूसरे खेतों की तरफ जाने से रोका। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *