बहराइच रोडवेज की जमीन पर बने अवैध भवनों को ढहाया
सुदेश कुमार
बहराइच : लंबे समय से जाम का पर्याय बन चुके रोडवेज बस अड्डे के सामने मौजूद अतिक्रमण को शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र ¨सह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हटवा दिया। रोडवेज बस अड्डे के सामने बने रैन बसेरा, सुलभ शौचालय व दुकानों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया।
शासन द्वारा बहराइच रोडवेज बस अड्डे का कायाकल्प करने की कवायद दो वर्ष पूर्व शुरू की गई थी। इसके तहत बस अड्डे की पुरानी जर्जर हो चुकी इमारतों को तोड़कर नया निर्माण किए जाने का काम जारी है। बस अड्डे के नवीन मुख्य भवन का निर्माण तकरीबन पूरा हो चुका है। वहीं दक्षिणी छोर पर मौजूद प्रशासनिक भवनों को ध्वस्त करने का काम जारी है। रोडवेज बस अड्डे के सामने रैन बसेरा, सुलभ शौचालय व दुकानों का निर्माण बस अड्डे की जमीन पर अतिक्रमण कर कराया गया था। इससे बसों के आवागमन के समय सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बसों के व्यवस्थित आवागमन के लिए परिवहन निगम अधिकारियों ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बस अड्डे के सामने से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी। लगभग छह माह के इंतजार के बाद नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सीओ व कई थानों की पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार दोपहर के समय अतिक्रमण की जद में मौजूद भवनों व दुकानों को ढहा दिया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की भनक लगते ही आस पास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुकानदारों व उनके परिवारीजनों में आक्रोश भी व्याप्त रहा। नगर मजिस्ट्रेट ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ नगर विजय शंकर मिश्रा, देहात कोतवाल आरपी यादव, नगर कोतवाल विद्या सागर वर्मा, दरगाह थाना प्रभारी जेएन शुक्ला, रोडवेज एआरएम एके पाल आदि रहे।