नेपाल के स्थानिय चुनाव कराने के लिये सेना ने कसी कमर, राष्टपति विद्दा देवी भण्डारी दिये आदेश
नेपाल-महराजगंज
प्रदीप चौधरी
नेपाल मे स्थानिय चुनाव मेयर, नगरपालिका व नगरपंचायत, के चुनाव के लिये अधिसूचना जारी हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग तैयारियो मे जुट गया है। आयोग ने स्थानीय चुनाव दो चरणो मे कराने की तैयारी कर रही है। नेपाल के तत्कालिक आन्दोलनो व असन्तुलन को मद्देनजर नेपाल मन्त्रीपरिषद के सिपारिस पर आज नेपाल की राष्टपति विद्दा देवी भणडारी जी ने निर्वाचन के समय सेना परिचालन के आदेश जारी कर दी। अब नेपाली सेना के देख रेख मे चुनाव होगा ।
बेहत संवेदनशील समझे जाने वाले भारत नेपाल के तराई के 22 जिलो मे सेना की बिशेष निगरानी रहेगी। अब मधेशी भी चुनाव मे हिसा ले रहे है । चुनाव तक किसी भी तरह के आन्दोलन की अनुमति नही होगी। अब सडक पर सेना के आ जाने से अपराधियो पर नकेल कसने की तैयारी के साथ बूथकैपचरिग पर सेना के जवान पूरी तरह सतर्क रहेगे। एक तरह यह स्थानिय चुनाव पूर्णतया सेना के देख रेख मे सम्पन होगा ।