जून से खुल रहा है दिल्ली में ,प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम
करिश्मा अग्रवाल( विशेष संवाददाता)
पूरी दुनिया में अपनी मोम की प्रतिमाओं यानी वैक्स स्टेच्यू के लिए विख्यात मैडम तुसाद संग्रहालय के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा ।लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ,इसकी एक शाखा भारत में भी खुल रही है ।जी हां !दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा की इमारत में विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय अपनी शाखा स्थापित कर रहा है ,जिसमें खेल, राजनीति ,फिल्म जगत ,संगीत आदि से जुड़ी महान शख्सियतों की मोम की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जिनको ना सिर्फ दर्शक देख सकेंगे ,बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खींच सकेंगे ।
इनकी होंगी मोम की प्रतिमाएं :
मैडम तुसाद संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, महानायक अमिताभ बच्चन ,और सलमान खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन ,हॉलीवुड स्टार जैकी चैन ,ऐश्वर्या राय ,करीना कपूर जैसी बहुत सी महान हस्तियों की मोम प्रतिमाओं को संग्रहालय में स्थान दिया गया है ।बीते दिनों पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल की मोम की प्रतिमा को भी इस में स्थान दिया गया है। जिसके साथ ही वह मैडम तुसाद में स्थान पाने वाली पहली भारतीय पार्श्व गायिका बन गई है ।वहीँ बाहुबली फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले तेलुगु अभिनेता प्रभास भी अकेले ऐसे दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में जगह बनाई है। गौरतलब है कि ,मैडम तुसाद संग्रहालय की विश्व में बहुत सारी शाखाएं हैं और यह पूरे विश्व में अपनी मोम की प्रतिमाओं के कारण विख्यात है।