मांस व्यवसायियों ने लाइसेंस के लिए कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
संजय ठाकुर
मऊ : शनिवार को कलक्ट्रेट पर मुर्गा व बकरे का मांस काटकर बेचने वाले व्यवसाइयों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पांच सूत्री मांग का पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। व्यवसाइयों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अनावश्यक तरीके से जीविका का साधन बंद करा रही है।
मीट व्यवसायी मुनव्वर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे मीट व्यवसायी कलक्ट्रेट पहुंचे। व्यवसाइयों ने कहा कि मांस काटकर बेचना ही उनकी आजीविका का साधन है। सरकार इस कारोबार को अनावश्यक रूप से बंद करा रही है। इस तरह से कुरैशियों के परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
जिलाधिकारी व उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित मांग पत्र में लाइसेंस के नवीनीकरण, नया लाइसेंस बनाने, बंद दुकानों को चालू कराने तथा हाट बाजार के दिन मांस बेचने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है।