मुख्यमंत्री जी थानो मे नही मिल रहा है पीड़ितों को न्याय, पीड़ितों के साथ हो रही है अभर्द्ता..
राजू आब्दी
झाँसी – उत्तरप्रदेश मे सरकार तोह बदल गयी मगर थानों का मिजाज़ नही बदला आज भी थानों मे पीड़ितों के साथ अभर्द्ता की जाती है ऐसा ही एक मामला झाँसी के थाना मऊरानीपुर अन्तर्गत सामने आया पीड़ित लक्ष्मीकांत पुत्र गोपालज थाना मऊरानीपुर झाँसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथनापत्र देते हुए आरोप लगाया है
कि दिनाक 5/04/2017 को समय करीब 12:30 बजे वेह थाना मऊरानीपुर गया पीड़ित ने थाना प्र्भारी से मुकदमा no. 0549/16 और 0194/17 के बारे मे थाना प्र्भारी से पूछा की इन मुकदमे मे क्या कारवाही हुई इतने मे एसआई बाली सिंह थाने मे आ गये और पीड़ित का कालर पकड़ कर लात गूसे से पिटाई करने लगे और जाति सूचक गालिया देते हुए तेरी माँ बहन को लूट के मुकदमे मे जेल भेजूंगा तभी तुम लोगो की अकल ठिकाने आयेगी और मेरे बारे मे लिखना बंद करोगे प्रार्थी इस एसआई बाली सिंह की शिकायत कइ
बार उचधिकारियो से कर चुका है मगर आज तक कोई कार्वाही नही हुई पीड़ित ने कहा जब तक एस आई बाली सिंह के ऊपर कार्वाही नही होगी तब तक मे यही पर बेह्ठा रहूँगा मे यहा से नही जाउगा अब देखना येह है की योगी सरकार ऐसे अधिकारियो के खिलाफ क्या कार्वाही करती है