बीएससी परीक्षा टली,छात्रों से ज्यादा उस्तादों में खलबली
संजय ठाकुर
मऊ : ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक पर्चा आउट हुआ और सभी परीक्षाएं रद।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय से छात्रों से ज्यादा उस्तादों में खलबली मची हुई है। चौकने के लिए बड़ा सवाल यह भी है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए व एमए की परीक्षाओं को रद नहीं किया है,जबकि 30 मार्च से 15 अप्रैल तक कि विज्ञान वर्ग की बीएससी व एमएससी की सभी परीक्षाओं को फिलहाल रद कर दिया है। इसके चलते निजी डिग्री कॉलेजों के प्रबंधन में खलबली मचा हुआ है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में शुरू से ही गड़बड़ियां नजर आने लगी थीं। परीक्षा शुरू होने तक सचल दस्तों के गठन की कार्रवाई सामने नहीं आई थी। आनन-फानन में सचल दस्ते गठित किए गए। विशेषज्ञों का मानना है कि पहले जिले में सिर्फ कुछ ही डिग्री कॉलेज थे तो सचल दस्तों की कार्रवाई पर्याप्त होती थी। आंतरिक सचल दस्ते भी नकल रोकने में निर्णायक साबित होते थे। लेकिन हाल के दिनों में जिले में डिग्री कॉलेजों का कारोबार इतना बढ़ गया है कि इनकी संख्या सवा सौ का आंकड़ा पार कर गई है। डिग्री कॉलेजों में क्या चल रहा है इससे सभी परिचित हैं। सचल दस्ते भी वही चल रहे हैं जो हर वर्ष की परीक्षा में चला करते हैं। सचल दस्तों में कोई नया चेहरा होने की बजाय वही पुराने चेहरे हैं जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नकल रोकने के मंसूबों पर खुद ही सवाल खड़ा करते हैं।