ग्राम रोज़गार सेवक संघ ने दी चेतावनी , मागे पूरी ना होने पर पूरे बुन्देलखण्ड मे हड़ताल
राजू आब्दी
झाँसी – आज ग्राम रोज़गार सेवक संघ के सदस्यो ने विकास भवन पहुच कर cdo को ज्ञापन सौपकर बताया की रोज़गार सेवक संघ को अक्टुबर 2016 से लेकर फरवरी 2017 तक का मानदेय अब तक नही मिला ग्राम रोज़गार सेवक संघ ने येह भी बताया की झाँसी जिले मे अब तक ग्राम रोज़गार सेवको को ई0 पी0 एफ0 की सुविधा नही दी गयी जब की येह सुविधा और जिलो मे लागू हो चुकी है
इसके अतिरिक्त मनरेगा को चौदहवे वित्त से जोड़ने के लिये भारत सरकार दाूरा 12/04/16 को शासनादेश जारी कर दिया था इस वर्ष मे कइ जिलो मे लागू कर दिया गया है मगर झाँसी जिले मे अब तक जारी नाही किया गया है। ग्राम रोज़गार सेवक संघ ने सारी मागो को जल्द से जल्द पूरा करे के लिये माँग की अगर उंकी माँगे एक माह के अंदर पूरी नाही हुई तोह उन्होने पूरे बुन्देलखण्ड मे हड़ताल करने की चेतावनी दी है