दूरदर्शन प्रसारित करेगा एक राष्ट्रीय कार्यक्रम
संजय ठाकुर.
मऊ :14 अप्रैल, 2017 को अपरान्ह 12:25 बजे से 01:40 बजे के मध्य प्रसारित किये जाने वाले विमुद्रीकरण/डिजीटल पेमेण्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक ”राष्ट्रीय कार्यक्रम” दूरदर्शन द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में सीधा प्रसारण किया जायेगा, प्रदेश स्तर पर जागरूकता अभियान एवं पंचायत प्रतिनिधियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण आयोजन करने तथा दिनांक 14 अप्रैल, 2017 के जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायतों में डिजीटल पेमेण्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर द्वारा भाग लिया जायेगा
दिनांक 14 अप्रैल, 2017 को प्रसारित होने वाले सम्बोधन को प्रदेश मुख्यालय/जनपद/तहसील/ग्राम पंचायत स्तर तक सभी अधिकारी/कर्मचारी/ग्राम पंचायत वासी सुने इसके लिए आपके स्तर से निम्नलिखित कार्यवाही अपेक्षित है:-
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक विकास अधिकारी(पंचा0) तथा सचिव, ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर ग्राम सभा में माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रसारित होने वाले सम्बोधन को सभी जन सामान्य द्वारा देखे जाने सम्बन्धी उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया जाए।
सभी ग्राम पंचायतों पर सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों से चर्चा कर ग्राम सभा का आयोजन करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये तथा एक बड़ा टी0वी0 लगवाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का प्रसारण जन सामान्य को साीधा दिखाने की व्वस्था करायी जाए।
इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यवसायिक संगठनों, छात्रों, किसान संगठनों, अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों, युवा संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये।
ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी गतिविधियों एवं व्यवस्था हेतु ग्राम प्रधान को जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
ग्राम पंचायत द्वारा भीम एप्लीकेशन (भीम एप) तथा आधार-पे एप्लीकेशन का 3×5 का बैनर बनवाकर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में और यदि पंचायत भवन नहीं है तो किसी सार्वजनिक स्थान पर स्थायी रूप से लगाया जायेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी(पंचा0) द्वारा निरन्तर अनुश्रवण किया जाना होगा।
ग्राम पंचायत स्तर के आयोजन में आने वाले व्यय का वहन 14वें वित्त के प्रशासनिक मद की धनराशि से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा।