कुशीनगर का एक गाव जहा आज भी एक सपना है बिजली
चोयबेया पतखोली के जनता के साथ हर बार होता रहा धोखा
सविता उपाधयाय
कुशीनगर-दुदही विकास खंड के ग्राम चोबेया पतखोली के पुरुब टोला में दो हजार से अधिक जनसख्या वाले दलित बस्ती के लोगो के लिए बिजली अब भी एक सपना के साथ एक पहेली बना हुवा है विधायक मोहोदय कहते है की बिजली बिभाग लगवाये ओर डीएम साहब कहते है की बिजली विधायक जी अपने फंड से भी लगवा सकते है लेकिन इस दिनों प्रतिनिधि ओर सरकारी तंत्र के बिच फसकर रह गया है
यह गाव यहा के जनता ओर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार सागर जी का कहना है की यहा पर जनप्रतिनिधि भी सिर्फ छल करते है चुनाव में वोट मागने तो आते है पर चुनाव बीत जाने के बाद बिधुतकर्णीय के बाद का वादा को भूल जाते है ओर जितने के बाद ठेंगा दिखाके के चले जाते है यहा के निवासी रात में दूसरे गाव में बिजली के टिमटिमाने बल्ब को अपने भी गाँव में बिजली आने की सपना देख रहे है की कब आएगा बिजली लेकिन पूर्व प्रधान जवाहर कुशवाहा ने बताया की हर गली के गावों में लाईट का बिकास हो रहा है लेकिन इस गाँव में लाईट की समस्या कब दूर होगा की सब देखेगे जगमगाते गाँवो को अब क्या होगा इस गांव का क्या बिधायक निधि से कार्य पूरा होगा की कोई प्रसाशन भी सुनने को तैयार नही यही है अब योगी राज में अब कब सुनवाई होगा