अवैध तरीके से हो रही वसूली के खिलाफ टैक्सी चालक की शिकायत
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी// गाैरीफंटा : भारत – नेपाल सीमा काे जाेड़ने वाले अंतर्राष्ट्रिय राजमार्ग पर स्थित वन विभाग कि वन चाैंकीयाे पर वाहनाे से अवैध सड़क वसूली से वाहन चालक बहुत ही परेशान हैं । सीतापुर से पर्यटकों काे नेपाल घूमने अाये चालक से बनकटी रेंज कि वन चाैकी बैरियर पर 100 रुपया जबरन चालक से वसूल किये जाने पर चालक ने लिखित शिकायती एक पत्र शिकायती पेटिका में ङाला है ।
टैक्सी न. यू . पी . 27 टी 9620 निवासी गाेलमंडी जिला सीतापुर के चालक भास्कर का अाराेप है कि दुधवा – डिगिनया के बीच बनकटी वन रेंज कि वन चाैंकी बैरियर पर तैनात कर्मचारी गाड़ी न. अंकित कराने के नाम पर जबरन रुपया 100/ वसूल कर रहे है न देने पर वन अधिनियमाे का उलंघन करने पर गाड़ी बंद करने कि धमकी देते है ।
आपको बात दे कि इस तरह कि शिकायतें इससे पहले भी कई बार सब्जी और फल फूल विक्रेता और टूरिस्ट बसाे के चालक भी करते अा रहे है । परंतु पार्क अधिकारी चालकाे कि शिकायताे पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है ।इस कारण अंतराष्ट्रीय राजमार्ग बन बैरियराे पर हाेने वाली सड़क वसूली काे लेकर एक टैक्सी चालक ने बार्डर पुलिस चाैंकी पर लगी शिकायत पेटिका में अाज एक पत्र डाला है ।जिससे की अवैध वसूली के खिलाफ कोई कार्य वाही हो सके ।