बीएमडी क्लब के सदस्यों ने कुआँ पूजन के अवसर पर जाकर किया नवजात कन्या की माँ को सम्मानित
अब्दुल रज्जाक. जयपुर
हमारे समाज को बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव खत्म करने का संकलप लेना चाहिए, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए आज पूरे समाज को लड़कियों के प्रति अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। समाज के हर तबके में यह समस्या व्याप्त है जिसके समाधान के लिए आज की युवा पीढ़ी को जागृत होकर आगे आना चाहिए उक्त शब्द रविवार देर शाम गांव मनेठी में पूनम यादव धर्मपत्नी मोनू यादव की नवजात बेटी के जन्मोत्सव पर कुआँ पूजन के अवसर पर सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि रोहिताश्व सैनी ने कहे
बीएमडी क्लब के सदस्यों ने नवजात बेटी की माता को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सम्मानित करने पहुंचे बीएमडी क्लब के सदस्य वीरेन्द्र कुण्ड ने नवजात बेटी के माता -पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिस घर बेटियों का सम्मान होता हैं वह घर स्वर्ग के सामान होता हैं | हमें समाज में जागरूकता फैलाकर बेटियों एवं बेटों को बराबरी का दर्जा देना चाहिए बेटियों के जन्म के साथ-साथ उनकी नैतिक शिक्षा भी बहुत जरुरी है । बेटियां समाज का बहुत महत्वपूर्ण भाग है और पृश्वी पर जीवन के हर एक पहलू में बराबर भाग लेती है। हमें बेटियों के जन्म के अवसरों पर सामाजिक सन्देश कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि समाज के लोगो को प्रेरित किया जा सकें
नवजात बेटी के दादा अशोक कुमार ने बताया की 16 मार्च को हमारे घर में बेटी का जन्म हुआ था बेटी के जन्म पर पुरे परिवार ने खुशियां मनाते हुए बेटी का नाम रुहविका रखा बीएमडी क्लब के बेटी बचाओ अभियान से प्रेरित होकर बेटे के जन्म की तरह सभी रश्मों का पालन करते करते हुए ही कुआँ पूजन का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर योगेश ,पूर्ण सिंह ,डॉ.अरविन्द यादव ,मोहित,यशपाल राव,वजीरचंद,मुसेपुर ,सुधीर यादव,संजय मेहरा,तजेंद्र ,महेंद्र सिंह ,हरदीप,कैंथल सहित परिवार के अन्य लोगो ने भी नवजात कन्या को अपना शुभ आर्शीवाद प्रदान किया ।
thanks PNN24