योगी सरकार की छवि धूमिल करने पर उतारू पलिया कोतवाली पुलिस
कोतवाली में अगुतकों को मांगने पर भी नही मिलता पीने का पानी
पत्रकारों को कवरेज के दौरान अख़बार के लिए नही दी जाती है जानकारी
विवेक पाण्डेय/फारूख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। पलिया कोतवाली में हुए थाना दिवस में भरी गर्मी में बुलाये गये आगंतुको व पत्रकारों के लिए पीने के पानी की कोई व्यस्था नहीं है, और न ही पत्रकारों को अख़बार के लिए सूचनाएं मुहैया कराई जाती है।
कोतवाली की लचर व्यवस्था के चलते कोतवाली में आने वाले पत्रकारों को न तो अख़बार से सम्बन्धी सूचनाएं दी जाती है और न ही गर्मी में बेहाल आगंतुकों के लिए पीने का पानी की व्यवस्था है। शनिवार को थाना दिवस में कवरिंग के लिए पहुँचे पत्रकारों के कहने पर भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई ।इस बाबत कोतवाली के हेड मुंशी दिलीप शुक्ला को जब कहा गया कि पीने के पानी की क्या व्यवस्था है तो उन्होंने कहा कि कोई पानी पिलाने वाला कर्मचारी कोतवाली में नहीं है। वही थाना दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम आईके द्विवेदी के लिए बाज़ार से पानी की एक बोतल मंगाई गई जिसमें एसडीएम व कोतवाल वीके सिंह ने सामने बैठे लोगो को नज़र अंदाज़ कर बोतल से पानी पी लिया। बताते चले कोतवाली की शिकायतें काफी अर्से से आ रही है कि पत्रकारों को कोतवाली द्वारा अख़बार से सम्बंधित कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है।अगर फ़ोन कर कुछ भी जानकारी मांगी जाती है तो एक ही रटा-रटाया वाक्य बोला जाता है कि कोई घटना नहीं है सब नार्मल है, और अगर आप कोतवाली जाकर जानकारी करो तो शाम को पता कर लीजिए बोल दिया जाता है। इस बाबत एसपी मनोज कुमार झा को भी पत्रकारों द्वारा अवगत कराया गया था । जिससे कुछ दिन तक पूर्व में तैनात रहे कोतवाल ने काफी हद तक सहयोग किया था। बताते चले इससे पूर्व में तैनात कोतवाल पीके झा ने कोतवाली में हर आने जाने वाले के लिए तुरंत पानी और बतासे की व्यवस्था करा रखी थी। परन्तु उनका तबादला होते ही अब कोतवाली में सब व्यवस्था चौपट हो गई है। जिससे पुलिस की छवि को बट्टा लगाने में खुद पलिया कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी है।