बिजली के खम्बें से हुई तार स्पारकिंग से लगी भीषण आग
आग से मवेशियों की जलकर हुई मौत लाखों का हुआ नुकसान दो महिलाएँ भी झुलसी
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया क्षेत्र के लालपुर व ढाका ग्राम में बिजली खंम्बे के तार से हुए स्पार्किंग से आग लग गयी बिजली के पोल के नीचे कच्चा छप्पर का घर था चिंगारियो के गिरने से उसमें आग लग गयी तेज हवावों के चलते जल्द ही आग का बहुत ही विकराल रूप हो गया जिससे सारे गाँव में कच्चे घरों में आग से सारा सामान व् नगदी एवं कपड़े व् बकरी व् एक भैंस जली व् 3 महिलाये भी आग से झुलसी।
आग इतनी तेज थी कि लोग कोई सामान नहीं निकाल सके एक घर में सिलेंडर भी फट गया लेकिन आग के लगने से कई घरों में शादी होने में दिक्कते हो गई है क्यों की विवाह का सारा सामान घर में आग से जलने से घर की महिलायें अपने आंसू नहीं रोक नहीं पा रही थी गाँव वालों ने बताया कि फायर विग्रेट वालो से मोबाइल पर बात हुई तो बताया कि हमारे पास ड्राइवर मौजूद नहीं है जब आएगा तब गाड़ी आएगी,लेकिन यह दो घंटे लेट से आये और घटना के 1 घंटे बाद s d m व् पुलिस मौके पर पहुचे।