मऊ के समाचार संजय ठाकुर के संग

मऊ :भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा श्रावस्ती माॅडल के अनुसार जनपद के 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 10 सदस्य है जिसमें राजस्व, पुलिस, चकबन्दी के कर्मचारी सम्मिलित है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि सभी टीमें जब गावो में जाये तो वहां के सभी मामलो का निस्तारण करने के बाद ही टीम वापस आये। जिलाधिकारी द्वारा चारो उपजिलाधिकारियो को भी निर्देश दिये गये कि एस0डी0एम0 भी कम से कम एक गांव का निरीक्षण अवश्य करे। आज जनपद मेंकोन्हिया, मैरासोफिपुर, खडिया, करौदी नरायनपुर, कटवाॅस, जहनियापुर, चकवारा, लाखीपुर, पडेरूवा, दरौरा, उतराई, बहादुरपुर, सुग्गी चैरी, मोलनापुर, सरंगुआ मेहदूपार, उसरी खुर्द, हाजीपुर, अमिला, लरेवाॅ, सिरसा, करपिया, याकूबपुर में टीमों द्वारा जाकर 62 मामलों में से 61 का निस्तारण किया गया।                        
मऊ :कृषि उत्पाद मेंस्थाई एवं नियमित वृद्धि, कृषको की आय में वृद्धि, कृषको के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में उन्नयन तथा शासन द्वारा किसानो के हितार्थ संचालित योजनाओ की जानकारी एवं उसका लाभ किसानो तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) के अन्र्तगत कृषि निदेशक उ0प्र0 लखनऊ के दिनांक 15 अप्रैल,2017 के द्वारा ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की कार्य योजना प्राप्त हुई है, जिसके अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ खोले जाने है। अपने-अपने विकास खण्ड के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक विकास खण्ड से 2 लाभार्थी, जो कृषि स्नातक/कृषि डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट (जो विचारणीय है) और जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो (अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओ में 20 मई,2017 को 05 वर्ष की छूट) के आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप पर एकत्र कर कृषि भवन के कार्यालय में 20 मई,2017 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि चयन की अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।                        
मऊ : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए गाॅवो में विकास कार्याे की कार्ययोजना बनाने के बाबत वि0ख0   परदहां की प्रमुख श्रीमती मीना सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा एवं राज्यवित्त के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्याें की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। और वि0ख0 के समस्त ग्राम प्रधानो से आज ही कार्ययोजना बनवाकर माॅग की गयी। जिससे विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी/डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनंजय सिंह (झब्बू), ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि रमेश सिंह काका, रामभवन यादव हरिकेश यादव, बब्लू सिंह एवं ब्लाक के समस्त प्रधान उपस्थि रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *