मनाई गई देश के नौवें प्रधानमंत्री स्व.चन्द्रशेखर सिंह की जयन्ती

सी.पी.सिंह विसेन

बलिया तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड  के मां शान्ति देवी पी जी कालेज हल्दीरामपुर  (बहाटपुर) मे भारत के नौवें प्रधानमंत्री स्व. श्री चन्द्रशेखर सिंह जी की जयन्ति हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया। विधालय के प्रबन्धक विजय कुमार यादव (टुन्नू यादव) ने प्रधानमंत्री स्व.श्रीचन्द्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाजली चढ़ा कर उनके जीवन की आत्मसात करने पर बल दिया।

तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करने का शिक्षकों,छात्र, छात्राओं का आवाहन किया। वक्ताओं ने ने प्रधानमंत्री स्व.सिंह कर जीवन चरित्र के बारे मे सविस्तार से बताया।लोगो ने बताया कि उनका जन्म 17अप्रैल 1927इब्राहिम पट्टी बलिया मे हुआ 1951मे इलहाबाद विश्वविद्यालय से एम ए करने के बाद   1955 मे आर्चाय नरेन्द्र देव के विचारों से प्रेरित होकर सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव बनें ।1962मे राज्य सभा के लिये चुने गये। फिर1967 मे कांग्रेस संसदीय दल के महासचिव बनाये गये। 1969मे यंग इंण्डियन साप्ताहिक पत्रिका की शुरूआत की 1973से1975तक जयप्रकाश नरायण से प्रभावित होकर उनके साथ चले गये। 15जुन1975 को जेल हुए अौर वही “मेरी जेल डायरी “नामक पुस्तक लिखा ।पहली बार 1977 मे बलिया से लोक सभा मे चुन लिये गये।1990मे समाजवादी जनता पार्टी का गठन किये।अौर नवम्बर 1990मे राष्टीय मोर्चा सरकार के पतन के बाद 10नवम्वर1990को भारत के नौवें प्रधानमंत्री बनें।व7माह तक सरकार चलाये।बलिया से आठ बार सांसद चुने गये अौर भारतीय इतिहास मे अपना नाम व काम को दिखाते हुए 8जुलाई2007को नई दिल्ली मे अन्तिम सांस लिये देश मे शोक की लहर दौड़ गयी। जयन्ती समारोह मे प्रबन्धक विजय कुमार यादव,किरन शर्मा,मंजित यादव,अमीत गुप्ता, हरिनरायण यादव,भुला,छोटेलाल आदि लोग उपस्थित रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *