डिग्री कालेजों के शिक्षक सम्पत्ति का ब्यौरा दें: उच्च शिक्षा निदेशक
मो आफताब फारुकी
इलाहाबाद। प्रदेश के सभी राजकीय डिग्री काॅलेज के शिक्षकों को उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ आर.पी सिंह ने निर्देश दिया है कि वे अपने चल एवं अचल सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा गुरूवार की शाम तक दें। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
कहा कि अवकाश पड़ने से दो-तीन दिन की मोहलत बढ़ाई जा सकती है। श्री सिंह ने बताया कि इसका आदेश प्रदेश के सभी राजकीय डिग्री काॅलेज के शिक्षकों को 30 मार्च को भेज दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी डिग्री काॅलेज के शिक्षकों ने कोई ब्यौरा नहीं दिया है।ने शिक्षकों को यह भी कहा कि शिक्षक काॅलेज जाते समय शालीन कपड़ों में रहें, न कि जींस एवं टीशर्ट में। शिक्षक के लिए यह उचित नहीं है, इसलिए इसका विशेष ध्यान दिया जाय। यह भी कहा कि शिकायत मिलने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।