कानपुर – घंटाघर के कब आयेंगे अच्छे दिन
कैमरा पर्सन अरुण कश्यप के साथ अमित कश्यप की रिपोर्ट
कानपुर.
कहते है जब समय खराब हो तो अच्छे समय का इंतजार करना चाहिये ।गत दिनो योगी सरकार का ऐतिहासिक आगाज उत्तर प्रदेश में हुआ लोगो में भावना जाग्रत हुई की अब उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी बदलेगी।और शायद इन दिनो कुछ बदलाव घंटाघर में देखने को भी मिला ।जहां घंटाघर में हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती थी आज योगी जी की नई व्यवस्था के कारण अब जाम से निजात मिल गया है।
पर पूरे शहर को अच्छे समय से अवगत कराने वाले घंटाघर को अभी भी अपने अच्छे समय आने का इंतजार है।कब योगी जी जैसा मशीहा घंटाघर की घड़ी को सही करायेगा।कब घंटाघर अपनी टन टन की पुरानी आवज़ से अपने होने का एहसास करायेगा।कौन जिम्मेदार है घंटाघर की बिगड़ी हुई घड़ी का जो गत कई सालो से खराब पड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही है। शायद कोई नेता की घड़ी खराब हो और उस समय वो यहां से गुजर रहा हो औऱ समय देखने के लिये जैसे ही वो मेरी तरफ़ देखे तो उसे ये एहसास हो की उसके शहर कानपुर का समय कब से खराब है।