चेचक की चपेट मे पूरा गाँव, कोई नही है सुध लेने वाला, नही पहुँची विभाग की कोई टीम
महराजगंज – जिले के नौतनवा तहसील के रतनपुर गांव ने गर्मिया सुरू होते ही साफ सफाई व स्वास्थ्य बिभाग के दावों की पोल खोल दी है। हर पल अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले जिला प्रशासन को गांव ने बैकफुट पर ला खड़ा किया है। मामला यह है कि भारत -नेपाल सीमा पर रतनपुर ब्लाक मुख्यालय से सटा यह गांव चेचक से बहोत बुरी तरह प्रभावित है।
आलम यह है कि गांव व सटे गाव मिलाकर हजारो लोग चेचक से बूरी तरह प्रभावित है। सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे कब काल की गाल मे समाजाए अंदाजा ही नही है। हर धर के 2-3 लोग चपेट मे है। हैरानी की बात यह है कि हप्तो बीत जाने के बाद किसी भी तरह की सरकारी या गैरसरकारी सहयोग गांव को नही मिला है। गाँव के सटे ही ब्लाक व CHC मौजूद है । बावजूद इसके अभी गांव मे कोई स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नही कराइ गई है। गाँववासी इसे दैवीय प्रकोप मानकर झाड़ फूक मे लगे हुए है, अनजाने भय से ग्रसित है।