मनकमेश्वर मंदिर के पीछे मिला पुराने नोटों से भरा थैला
मो आफताब फारूकी
इलाहाबाद। नगर कीडगंज थानान्तर्गत मनकामेश्वर मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह एक बैग में पुराने पांॅच सौ और एक हजार के पांच लाख आठ हजार पांच सौ रूपये पाये गये। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस नोंटों के बैग को कब्जे में उसकी गिनती कराने के बाद बैंक को सौपेंगी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह उक्त थाना क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के समीप यमुना नदी में लाखों रूपये पुराने पांच सौर और एक हजार के नोट से भरा बैग देखा और पैसे पानी में तैरते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कीडगंज थाना प्रभारी पहुंचे और रूपये से भरे बैग को कब्जे में लेकर थाने ले आये। इस सम्बन्ध में अधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों को खबर दी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कुछ नोंट पानी में भीगे हुए है। उन्हें सुखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच लाख आठ हजार पांच सौ रूपये मिला है। पुलिस के अनुसार नोंट बंदी के दौरान पैसा दबा कर किसी ने रखा रहा होगा और जमा न हो पाने की वजह से वह कागज का टुकड़ा हो गया। अब इस नोंट को आर.बी.आई को लिखा पढ़ी करके सौपा जायेगा। यह कालाधन का हिस्सा हो सकता है।