डीएम के आदेश पर SDM घोसी ने किया राशन की दुकानों का निरिक्षण
संजय ठाकुर
मऊ : जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा प्राप्त शिकायतो के आधार पर उप जिलाधिकारी घोसी डा0 राजेश कुमार को राशन के सस्ते गल्ले की सरकारी दुकान का निरीक्षण करने के निर्देश दिये उप जिलाधिकारी घोसी द्वारा राशन वितरण की चार दुकाने मिश्रौली, मलेरकोट, लखनी मुबारकपुर प्रथम, लखनी मुबारकपुर द्वितीय पर छापा मारा गया।
खाद्यान रजिस्टर एवं स्टाक का स्थलीय सत्यापन करने पर पाया गया कि मिश्रौली में 14 बोरी गेहूॅ, 14 बोरी चावल, मलेरकोट में 25 बोरी गेहूॅ, 14 बोरी चावल एवं लखनी मुबारकपुर प्रथम एवं द्वितीय में 160 बोरी खाद्यान कम पाया गया। संज्ञान में यह भी आया कि लखनी मुबारपुर प्रथम एवं द्वितीय की दुकान डरा धमका कर अबैध रूप से राकेशानन्द उर्फ पप्पू सिंह एवं अरूण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह द्वारा संचालित की जा रही है।
जिसपर जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला की संस्तुति पर मिश्रौली एवं लखनी मुबारकपुर प्रथम के दुकान प्रभारी नारायण चौहान, मलेरकोट एवं लखनी मुबारकपुर द्वितीय के दुकान प्रभारी देवेन्द्र चौहान एवं अबैध रूप से दुकान संचालन करने वाले राकेशानन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अरूण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के खिलाफ घोसी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।