पूरे जिले मे नम्बर 1 की रैंकिंग
फारूख हुसैन लखीमपुर खीरी// उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों मे संचालित कायाकल्प योजना के तहत जिला खीरी के तहसील पलिया के सीएचसी ने अधीक्षक डा जितेन्द्र पाल के नेतृत्व मे पूरे जिले मे नम्बर 1 की रैंकिग हासिल की है। कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों मे ओपीडी से लेकर मुख्य द्वार तक सम्पूर्ण साफ सफाई, मुख्य द्वार का गेट, अस्पताल मे लगे वास बेसिन, ओपीडी मे लगे परदे, दीवार आदि सभी की सम्पूर्ण और सुचारु रूप से साफ सफाई रखना अनिवार्य होता है
जिसमे पलिया सीएचसी ने पूरे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त जब कल रक्तदान शिविर में इसकी जानकारी भाजयुमो जिला मन्त्री उदयवीर सिंह को हुयी तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ही शिविर को सफल बनाने एवम chc में बेहतर कार्य एवम् तीमारदारी के लिए अधीक्षक डॉ जितेंद्र पाल फार्मासिस्ट ये. के. पांडेय एवम् स्वीपर संदीप कुमार को अंगवस्त्र एवम् स्मर्तिचिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर लखीमपुर ब्लड बैंक से आये स्वास्थकर्मी सुशांत सिंह रति वर्मा राहुल वर्मा आकाश को भी शिविर को सफल बनाने के लिए सम्मानित किया गया
सम्मान समारोह में नगर के गणमान्य एवम् सम्मानित पत्रकार एन के मिश्रा प्रसिद्ध लेखक पत्रकार ओमप्रकाश सुमन व्यापारी नेता रवि गुप्ता राम प्रकाश भास्कर नीरज प्रजापति कुलदीप कश्यप किशन सिंह शादाब उस्मानी सहित अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे ।