अमरीका के मुख्य टीवी चैनल, ट्रम्प के 100 दिन के क्रियाकलाप के विज्ञापन के प्रसारण से पीछे हटे
करिश्मा अग्रवाल
अमरीका के चार बड़े टीवी चैनलों सीएनएन, एबीसी, सीबीएस और एनबीसी अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति काल के 100 दिन के क्रियाकलापों के विज्ञापन को दिखाने के लिए तय्यार नहीं हुए। अमरीकी समाचारिक पोर्टल वॉशिंग्टन इग्ज़ैमिनर ने लिखा कि ट्रम्प के राष्ट्रपति काल के पहले 100 दिन के क्रियाकलापों के प्रचार पर आधारित विज्ञापन जो 1 मई को प्रसारित होने वाला था, अमरीका के मुख्य टीवी चैनल प्रसारित करने के लिए तय्यार नहीं हुए।
वॉशिंग्टन इग्ज़ैमिनर के अनुसार, अमरीका के मुख्य टीवी चैनलों का यह रवैया ट्रम्प के मीडिया विरोधी व्यवहार के जवाब में है। अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान और 8 नवंबर 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने के बाद, अमरीकी मीडिया को निशाना बनाया और उसे झूठा बोलने वाला मीडिया कहा।