आगामी १० व 13 मई को आइपीएल मैच के लिए हुई समीक्षा बिठाक

समीर मिश्रा मनीष गुप्ता 
कानपुर 
ग्रीन पार्क  आगामी १० व 13 मई को आइपीएल मैच प्रस्तावित है।इस संबंध में समीक्षा बैठक ग्रीन पार्क मीडिया सेंटर में आहूत की गई।इस अवसर पर खेल मंत्री श्री चेतन चौहान ने अपने संबोधन में कहा मैच वाले दिन भी फागिंग होगी,मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक सेक्युरिटी/पुलिस का मौजूद रहना सुनिश्चित किया जाये।अंदर पानी ज्यादा दाम पर न बिके ,टैंकर से ठंडे पीने  पानी की व्यवस्था हो,नल का पानी प्यूरीफाई हो ।इस पर जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने बताया ठंडे पानी के 40 पानी के प्याऊ व जल निगम के टैंकर बर्फ का ठंडापानी देंगे ।पीने का ठंडा पानी उत्तर प्रदेश जल निगम के सौजन्य से रहेगा ।टैंकर से पानी समुचित मात्रा में निकलेगा इसके साथ ही ग्लास चैन से लगा रहेगा व टोटी के नीचे टोकरी  होगी।समाजसेवी संस्थाएं व कमर्शियल लोग पानी उपलब्ध कराएंगे। अंकित मूल्य से ज्यादा पानी नहीं बिकेगा। श्री चौहान ने निर्देश देते हुए कहा फ्लड लाइट के जनरेटर की सर्विसिंग हो जाए व वहां पर फायर उपकरण मौजूद हो।

एक्रिडेशन कार्ड के साथ टिकट होना चाहिए बिना टिकट वालों का प्रवेश नहीं होगा वह खुद भी बिना टिकट एंट्री नहीं करेंगे इस संबंध में बुक माय शो को सहयोग करें ,जो भी गाड़ी अंदर आएगी वह बाहर नहीं जाएगी ,स्वयं उनकी भी नहीं ।एक किलोमीटर के दायरे में अच्छा हॉस्पिटल सुनिश्चित करें । स्टेडियम में 6 बेड का एक कमरा हो जिस में एसी लगा हो मीडिया सेंटर की व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएँ।जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बताया लखनऊ से आने जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य चूने का छिड़काव होगा।  सेंट्रल स्टेशन से ग्रीन पार्क तक  मार्ग प्रकाश व अवैध होर्डिंग्स हटाने की व्यवस्था की जा रही है ।मार्ग पर नए कूड़ेदानउपलब्ध रहेंगे।समुचित सफ़ायी के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए 2 गाड़ियां 5 मई से कार्य कर रही हैं मैच के पश्चात कूड़ा उठाने की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है ।ग्रीन पार्क के बाहर मोबाइल टॉयलेट नगरपालिका, पंचायत से मँगा कर जनुपयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे।  स्टेडियम को जोड़ने वाले रास्तों के डिवाइडर पेंट कराए जाएंगे और जाली को नया लुक दिया जाएगा यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं ।शहर के प्रमुख स्थानों पर गंगा सुरक्षा /स्वाक्षता से संबंधित होडिंग  लगाई जाएगी ।पार्किंग स्थल की सूची प्राप्त कर सफाई व्यवस्था  पूर्ण कराई जाएगी । विद्युत कारपोरेशन को पत्र लिखा जा चुका है।केस्को सब स्टेशन पर चेंज ओवर की तैनाती व 7मई तक लोड चैक कराने की व्यवस्था चल रही है।केस्को के अधिकारी ने बताया 2 फीडर व एक ट्रॉली ट्रांसफ़ारमर मौजूद है। स्टेडियम के बाहर व अंदर जर्जर तारों के खंबों को देख कर आवश्यकतानुसार ठीक करा दिया गया है। विद्युत सुरक्षा  वीवीआईपी ,डायरेक्टर प्लेयर्स पवेलियन ,लैंड मार्क आदि का टीवी केबल कनेक्शन, कमेंटेटर बॉस की सुरक्षा चेक करने के निर्देश दिए गये। फूड सेफ्टी विभाग की तैयारी व लोक निर्माण विभाग सुरक्षा का प्रमाणपत्रसंबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश  दिए गये ।यूपीसीए के प्रतिनिधीयो को बताया गया कि बैरीकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लें स्टेडियम के अंदर साज सज्जा का कार्य पूर्ण हो गया है ।विद्युत उपकरणों की जांच विद्युत यांत्रिक विभाग द्वारा कराएं। वी आई पी गेट पर पर्याप्त फोर्स सुनिश्चित करें ।टिकट के बगैर कोई अंदर ना आए मैच देखना टिकट ख़रीदने वाले लोगों वालों का अधिकार है। इसके लिए स्वयं को अनुशासित करें ।प्लेयर्स की मेडिकल सुविधा केलिए  रीजेंसी अस्पताल अधिकृत है ।स्टेडियम में हर स्टैंड के अंदर फर्स्ट एड बॉक्स होगा व चार एंबुलेंस डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद रहेगी। डिजास्टर मैनेजमेंट, सिविल डिफेंस के लोग रहेंगे जो एम आई रूम कार्य में मदद करेगे ।बाहर एल इ डी लगेगी । मजिस्ट्रेट के लिए कैप रहेगी जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा होगा व नेम प्लेट पर पद का नाम लिखा होगा।बी एस एन एल वाईफाई , फोन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। आसपास के टावर कंपनी से बीटीएस की क्षमता बढ़वाए। मैच रेफरी ,अंपायर के आने-जाने में एस्कॉर्ट मौजूद रहे ।मल्टिपल साइन बोर्ड लगेगा, हर दिशा में दिखाई देगा ।पेड़ों की छंटाई का कार्य पूर्ण कर लें। हर गेट पर सीसीटीवी कैमरे होंगे, गेट पर वीडियो फोटोग्राफी होगी ।चौराहों से वाहन पास गाड़ी ही प्रवेश करेंगी।इंट्री इस्थल पर सीट से सम्बन्धित नम्बर व सीट पर नम्बर लिखा होगा। एंटी डोपिंग ,मैच रेफरी प्लेयर्स रूम आदि की रंगाई ,सफाई का कार्य पूर्ण कर ले। निकास संकेतांक रेडियम युक्त हो।  वन विभाग के द्वारा मधुमक्खी का छत्ता हटाया जा चुका है ।फूड स्टालों के बिजली कलेक्शन इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी विभाग देखेगा, उनके तार खुले ना हो। स्टाल की संख्या कल तक दे ।अग्निशमन यंत्रों की स्थापना कर ले।इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल श्री इफ्तेखारुदीन, एस एस पी श्री आकाश कुलहरी, यूपी सीए से ललित खन्ना,गुजरात लायन्स से केशव बंसल,सी एम ओ श्री रामायण प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *