अमरीकी नौसेना के एक एडमिरल को रिश्वत के मामले में पाया गया दोषी, 18 माह की सज़ा
समीर मिश्रा
यूएस नेवी रियर एडमिरल रॉबर्ट गिलब्यू द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद सैन डिएगो की संघीय अदालत में उसे सजा सुनाई गई। अमेरिकी नौसेना में कार्यरत इस एडमिरल को संघीय अपराध में संलिप्तता के जुर्म में 18 माह के कारावास की सजा सुनाई गई है। इस अमरीकी एडमिरल पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोप हैं। अमरीका में पहली बार किसी सक्रिय एडमिरल को दोषी क़रार दिया गया है।
गिलब्यू ने स्वीकार किया कि उसने संघीय एजेंटो से झूठ बोला था कि उसने कभी भी लियोनार्ड ग्लेन फ्रांसिस से कोई उपहार नहीं लिया। वहीं पर फ्रांसिस ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपनी, कंपनी ग्लेन डिफेंस मरीन एशिया की मदद के लिए गोपनीय जानकारी देने के बदले नौसेना के अधिकारियों को लगभग पांच लाख डॉलर की नकद राशि और अन्य उपहार दिए थे।