समर कैम्प 2017 सीजन 3 का धुमधाम से किया गया आयोजन
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी // पलिया कलां =डांसिग समर कैम्प 2017 सीजन 3 का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें पत्रकार ओम प्रकाश सुमन ने दीप प्रजवल्लित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया । जिसकी अध्यक्षता विनय गर्ग ने की ।कार्य क्रम में छोटे छोटे बच्चों ने अपने मन मोहक डांस ने सभी का मन मोह लिया ।आपको बता दे कि पलिया क्षेत्र के श्री राम गोपाल नेकी राम स्कूल में इस कार्यक्रम की नीव तीन वर्ष पूर्व की गयी थी जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य के मद्देनजर पलिया क्षेत्र के ही अक्षय गुप्ता ने छोटे छोटे बच्चों को डांस सिखाने की जिम्मेदारी ली है और हर वर्ष बच्चों को और निखारने के लिये वह बच्चो के साथ डांसिग समर कैम्प का आयोजन करवाते है ।
पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भीई डांसिग समर कैम्प 2017 सीजन 3 का आयोजन श्री राम गोपाल नेकी राम स्कूल में करवाया गया जिसमें स्वास्तिका शुक्ला, एंकाश पांडे, शलोनी गुप्ता, कुलदीप शाक्य, अभिषेक शाह (ईशू) अराध्या नाग,श्लोक शाह (नेमिश),भगवान दास गुप्ता आदि बच्चो ने अपनी प्रतिभा को दिखाया ।जिसमें आ ये दूर दूर से आते हुए अतिथियों को तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया ।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मूल चंद्र शाक्य, गौरव गुप्ता, अमन गुप्ता, फारूख हुसैन, अंजना गुप्ता, बीना शुक्ला, नीना अग्रवाल, पुष्पा नाग , पूजा गुप्ता, रंजना गुप्ता, प्रज्ञा शाह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे ।।।