एक साल बाद आये पकड़ में मस्जिद-ए-नब्वी पर हमला करने वाले. 46 में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल
करिश्मा अग्रवाल
सऊदी अरब की पुलिस ने दावा किया है कि उसने पवित्र नगर मदीना में मस्जिदुन्नबी पर हमले के मामले में 46 संदिग्ध लोगों को गिरफ़तार किया है। रविवार को सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर तुर्की ने कहा कि जिद्दा में अमरीकी काउंस्लेट के निकट होने वाले आत्मघाती हमले में भी यही गुट लिप्त है।
ज्ञात रहे कि यह दोनों हमले गत वर्ष रमज़ान के आख़िरी दिनों में हुए थे जबकि मस्जिदुन्नबी के बाहर होने वाले धमाके में 4 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे। पत्रकारों से बातचीत में सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ़तार किए गए लोगों में से 32 सऊदी नागरिक हैं जबकि 14 का संबंध मिस्र, पाकिस्तान, यमन, अफ़ग़ानिस्तान, सूडान और जार्डन से है। ज्ञात रहे कि इससे पहले सऊदी गृह मंत्रालय ने मदीना नगर में धमाका करने वाले व्यक्ति की पहिचान सऊदी नागरिक के रूप में की जबकि जिद्दा में धमाका करने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नागरिक बताया था।