52 महिला पुलिसकर्मी 26 स्कुटियों से गश्त कर कसेगी एंटी रोमियों पर शिकंजा
एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को कमिश्नर संजय अग्रवाल नें दिखाई हरी झंडी
अब्दुल रज्जाक
जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने राजधानी में महिला कॉलेज, बालिकाओं के स्कूल, मॉल के बाहर आदि जगहों पर छेडछाड के घटनाओं के चलते एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया है। 1 मई सोमवार सुबह 11 बजे कमिश्नरेट कार्यालय से कमिश्नर संजय अग्रवाल ने एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की 52 महिला पुलिसकर्मी 26 स्कूटियों पर जयपुर शहर में गश्त कर छेडछाड करने वाले रोमियो पर कार्रवाई करेगी । यह स्पेशल गश्ती दस्ता प्रदेश का पहला दस्ता है । जिसमें सभी महिला पुलिस कर्मी हैं। इन्हें स्पेशल ट्रेनिग दी गई है। गश्त के लिए महिला पुलिसकर्मियों को वायरलैस सेट के साथ स्कूटी दी गई।
इस दस्ते को महिला कॉलेज, बालिकाओं के स्कूल, मॉल के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में तैनात किया गया है, जहां महिलाओं और स्कुल -कॉलेज छात्राओँ को परेशान व् असुरक्षित महसूस करने की शिकायते आती है।जहाँ महिलाओं की आवाजाही की तादाद ज्यादा रहती है। महिला दस्ते की दो पारियों में तैनाती रहेगी। इसके लिए आठ-आठ घंटे की ड्यूटी टाइम रखा गया है। महिला दस्ता संबंधित थानों के संपर्क करके हेल्प ले सकेंगी।
पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया की जयपुर शहर की महिलाओं व् छात्राओँ की मदद के लिए लेडी पेट्रोलिंग यूनिट की योजना बनाई गई थी।इसके बाद तैनात महिला कांस्टेबलों से आवेदन मांग कर महिला कांस्टेबलों की आरपीए में स्कूटी चलानेसेल्फ डिफेंस और हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग शुरू की गई ।ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए ।अग्रवाल ने बताया की एक स्कूटी पर 2 महिला कांस्टेबल तैनात होगी ।26 स्कूटी पर 52 कांस्टेबल मौजूद रहेंगी ।